-सफाई व्यवस्था को बेहतर करने, उत्तरदायी प्रशासन व जनभागीदारी को बढ़ाने पर रहेगा फोकस
गुरुग्राम, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले यहां आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता की तथा जन शिकायतों को सुनने के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था व सीवरेज व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही उत्तरदायी प्रशासन बनाने की तरफ उनका विशेष फोकस रहेगा। इसके साथ ही निगम की योजनाओं व कार्यों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए गंभीरता से किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों के साथ मुलाकात के दौरान कचरा प्रबंधन, डोर-टू-डोर कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही रोड स्वीपिंग मशीनों की कार्यशैली व निगरानी व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से पूछा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सभी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों के बेस को पक्का करने व चारदीवारी करवाने के साथ ही वहां पर सीसीटीवी लगवाएं तथा वहां पर नियुक्त कर्मचारी के लिए पोर्टा केबिन की सुविधा भी करवाएं। निगमायुक्त ने कहा कि उनके कार्यालय में आने वाली शिकायतों को अलग रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी को शिकायत भेजने के साथ ही शिकायत की कॉपी शिकायतकर्ता को उपलब्ध करवाई जाएगी। इन शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी तथा अधिकारियों से इसकी प्रगति की रिपोर्ट ली जाएगी।
(Udaipur Kiran) हरियाणा