Haryana

गुरुग्राम: मेरे पास धन नहीं समाज का जनादेश है: रणबीर गंगवा

फोटो नंबर-08: गुरुग्राम में दक्ष प्रजापति महासभा की ओर से अपने सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते मंत्री रणबीर सिंह गंगवा।

-वर्तमान सरकार में वंचित वर्ग को मिल रहा मान-सम्मान

-मंत्री रणबीर गंगवा ने दक्ष प्रजापति महासभा की ओर से सम्मान समारोह में कही यह बात

गुरुग्राम, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण (बीएंडआर) एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार पिछड़ा वर्ग की भलाई के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी है। भाजपा सरकार ने पंचायत व निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग का कोटा तय करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इससे अब प्रजापति समाज को उचित जनप्रतिनिधित्व मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह समाज हित में समय लगाकर सक्रिय राजनीति का उदाहरण पेश करें।

मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को स्थानीय नेकीराम फार्म हाउस में आयोजित सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा मानसिक रूप से मजबूत बनें। मौजूदा सरकार में हर वर्ग का स्थान है। वह यह ध्यान रखें कि बड़ा नाम और धन नहीं, बल्कि जनादेश ही व्यक्ति को नेता बनाता है। इसका उदाहरण वह स्वयं हैं। उनके पास धन नहीं, बल्कि समाज का जनादेश है। पिछड़ा वर्ग को पूर्व में मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल ने और उनके बाद अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचायत व निकाय चुनाव में आरक्षण देकर मुख्यधारा में शामिल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर दक्ष प्रजापति महासभा को 11 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की। संस्था की मांग पर गुरुग्राम में जमीन दिलाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संस्था के लिए तय मानकों को पूरा करने के बाद गुरुग्राम में भूमि दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रजापति समाज ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर समाज की सार्वजनिक मांगों को पूरा कराया जाएगा। बाढड़़ा के विधायक उमेद पातुवास ने इस मौके पर कहा कि उन्हें प्रजापति समाज ने जो मान-सम्मान दिया है, उसका कर्ज वे अवश्य चुकाएंगे। हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में उनकी अगुवाई में समाज की भलाई के लिए सराहनीय फैसले लिए जाएंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव व प्रजापत समाज के नेता सतबीर वर्मा ने भी अपने विचार रखे। गुरुग्राम दक्ष प्रजापति महासभा की ओर से छेलुराम वर्मा ने अतिथियों का आभार जताया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित जनसमूह के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। समारोह में रामगोपाल वर्मा, धर्मपाल वर्मा, एसीपी अर्जुन देव, पंचायती राज के अधीक्षण अभियंता भरत सिंह, सोहना नगरपरिषद की ईओ सुमन लता, खेल अधिकारी रामनिवास, सत्य वर्मा, अनिल वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top