-पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी ने विधायक मुकेश शर्मा के समक्ष उठाया यह मुद्दा
-विधायक ने कम्युनिटी सेंटर बनवाने का दिया ठोस आश्वासन
गुरुग्राम, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम में समुदायिक केंद्र बनाने के मुद्दे पर विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण का ठोस आश्वासन देने के बाद भी एक ईंट तक ना लगना क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय है। क्षेत्र के पूर्व पार्षद का कहना है कि वे 20 साल से इस मुद्दे को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा रहे हैं। इसके बाद भी काम नहीं हुआ। अब 21वें साल में एक बार फिर से उन्होंने गुडग़ांव के नवनिर्वाचित विधायक के समक्ष यह मुद्दा उठाया है।
नगर निगम गुरुग्राम अंतर्गत वार्ड-10 (नया घोषित वार्ड-33) में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत कम्युनिटी सेंटर बनाया जाना था। मनोहर सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की थी। घोषणा के 8 साल बाद भी इस प्रोजेक्ट की फाइल गायब है। वार्ड-10 के पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी बताते हैं कि उन्होंने कांग्रेस सरकार में भी लक्ष्मण विहार में कम्युनिटी सेंटर बनवाने की मांग उठाई थी। कांग्रेस सरकार के 10 साल भी बीत गए। भाजपा सरकार के भी 10 साल बीत चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को गुडग़ांव के विधायक मुकेश शर्मा को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि कम्युनिटी सेंटर के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दर्जनों बार मांग पत्र सौंप चुके हैं। इस पर कुछ काम नहीं हुआ।
मंगतराम बागड़ी ने विधायक को सौंपे मांग पत्र सौंपने के दौरान पतराम जांगड़ा, ईश्वर अध्यक्ष आरडब्ल्यूए, अजीत साहू, दीपक शर्मा, रमेश जांगड़ा, साहिल बागड़ी आदि ने कहा कि सामुदायिक भवन की मांग कांग्रेस के कार्यकाल में एक दशक से लंबित रही। बीजेपी सरकार में इस पर सुनवाई हुई। अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन काम शुरु नहीं किया जा सका। उन्होंने मांग पत्र में कहा है कि सरकारी जमीन एक विभाग से दूसरे विभाग को हस्तांतरित किया जाता है। कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के लिए जमीन का हस्तांतरण एक विभाग से दूसरे विभाग को क्यों नहीं किया जा रहा है।
पूर्व विधायक सुधीर सिंगला के माध्यम से इस मामले को विधानसभा में भी उठाया गया। इस मामले को नगर निगम की बैठकों में भी कई बार उठाया गया। पंजीरी प्लांट की जमीन महिला एवं बाल विकास विभाग से नगर निगम को हस्तांतरित ना होने के कारण अब तक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण लंबित पड़ा है। विधायक मुकेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कराने का पूरा प्रयास जाएगा।
(Udaipur Kiran) हरियाणा