गुरुग्राम: हरियाणा सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम अमृतसर में दिखाएगी दम गुरुग्राम, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आगामी 26 से 30 नवंबर 2024 तक अमृतसर पंजाब में हरियाणा की टीम अपने मैच खेलेगी। नौ से 23 नवंबर तक हरियाणा की फुटबॉल टीम का संतोष ट्रॉफी के लिए आरबीएसएम स्कूल भोंडसी में कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
यह कैम्प हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा लगाया जाएगा, जिसमें रहने व भोजन की सभी प्रकार की व्यवस्था हरियाणा फुटबॉल संघ ने की है। हरियाणा की टीम में 4 खिलाड़ी सचिन राघव, सचिन, ध्रुव व राघव गुरुग्राम से भाग ले रहे हंै। हरियाणा फुटबॉल की 22 सदस्यीय टीम 24 नवंबर को अमृतसर के लिए रवाना होगी। हरियाणा का पहला मैच 26 नवंबर को उत्तराखंड के साथ खेला जाएगा। दूसरा मैच 28 नवम्बर को चंड़ीगढ़ से खेला जाएगा व तीसरा मैच 30 नवम्बर को दिल्ली से खेला जाएगा। हरियाणा फुटबॉल टीम के हेड कोच ओम प्रकाश छिब्बर होंगे व असिस्टेंस कोच मौलिक होंगे। हरियाणा के टीम मैनेजर सुरेंदर सिंह होंगे। आरबीएसएम स्कूल भोंडसी में खेल किट व आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। इसमें सभी खिलाडिय़ों को आधिकारिक खेल कीट प्रदान की गई। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने सभी खिलाडिय़ों को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान संघ के खजांची भगीरथ राघव, जतनवीर राघव, सिमरनजीत सिंह, पूर्व खेल अधिकारी राम निवास व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा