-शहर में हल्की बरसात होते ही हो जाता है जलभराव
गुरुग्राम, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के जिला मीडिया कॉर्डिनेटर एवं जिला चेयरमैन व्यापार सैल भारत मदान ने कहा कि गुडग़ांव में विकास सिर्फ दावों में ही है। हकीकत में यहां कुछ विकास नहीं हुआ है। भाजपा सरकार बनने के 10 साल बाद भी यहां समस्याएं बढ़ी ही हैं। हल्की बरसात में शहर में अनेक स्थानों पर काफी जलभराव हो जाता है। अफसरों पर सरकार की लगाम नहीं है। गुरुग्राम से टैक्स के रूप में करोड़ों रुपये वसूल रहा नगर निगम गुडग़ांव के शहर को नरक बनाकर रख दिया है।
बरसात के पानी से हुए जलभराव पर सरकार के दावों की पोल खोलते हुए भारत मदान ने कहा कि अग्रसेन चौक के सामने सरकारी स्कूल से लेकर पुराने सरकारी अस्पताल तक कई फुट जलभराव हो रहा है। पिछले 10 साल से यही स्थिति है। जैसे ही बरसात होती है तो यहां लोग वाहनों को डिवाइडर के साथ चलने को मजबूर हो जाते हैं। क्योंकि दूसरी तरफ कई फुट पानी भरा होता है। भारत मदान ने कहा कि वे नगर निगम और सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या गुडग़ांव की जनता समस्याएं झेलने के लिए टैक्स देती है या समस्याओं को दूर करने के लिए। अग्रसेन चौक से थोड़ा आगे अग्रवाल धर्मशाला के सामने जलभराव होता है। वहां भी ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। जिला के एक मात्र सेक्टर-10 अस्पताल के सामने काफी जलभराव होता है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा