Haryana

गुरुग्राम: कौशल बढ़ाकर नौकरियां देने वाले युवा तैयार कर रही है सरकार: राव नरबीर सिंह

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम के गांवों में धन्यवाद दौरे के दौरान सभा को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह।

-उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव कांकरौला, बास कुसला, बास हरिया व ढाणा में सुनी जनसमस्याएं

-युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर औद्योगीकरण को बढ़ावा दे रही है हरियाणा सरकार

गुरुग्राम, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को मानेसर निगम क्षेत्र के गांव कांकरौला, बास कुसला, बास हरिया व ढाणा में अपने धन्यवादी दौरे में जनसमस्याओं की सुनवाई की। उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को कौशल प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन के माध्यम से विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में नौकरियां सीमित हैं। ऐसे में शत-प्रतिशत युवाओं को नौकरी देना सरकार के लिए मुश्किल काम है। इसलिए सरकार ने बीड़ा उठाया है कि युवाओं को कौशल विकास व गुणवत्तापरक शिक्षा देकर इतना सशक्त बनाया जाए कि वे नौकरी मांगने वाले की अपेक्षा नौकरी देने वाले बनें।

उद्योग मंत्री ने कहा कि आजकल इंडस्ट्रीज को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो नवीनतम तकनीक के अनुसार उद्योगों की मांगों को पूरा कर सकें। ऐसे में युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरन्तर औद्योगीकरण को भी बढ़ावा दे रही है।

मंत्री ने ग्रामीणों से अतिक्रमण हटाने का किया आह्वान

राव नरबीर सिंह ने इस दौरान गांवों में बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए ग्रामीणों से स्वयं ही इस दिशा में सार्थक प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक बढ़ता हुआ जिला व शहर है। जिसमें आबादी भी निरन्तर बढ़ रही है। ऐसे में इसे एक बेहतर शहर बनाए रखने के लिए थोड़े प्रयास जनता को भी करने होंगे। उन्होंने विशेषकर औधोगिक क्षेत्रों के नजदीक लगते गांवों में जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान भी किया। पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों से यह भी आह्वान किया कि वे रायशुमारी के साथ गांव में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाएं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top