Haryana

गुरुग्राम: एक माह  में बिजली के लटके तारों को ठीक करवाएं: राव नरबीर सिंह 

फोटो नंबर-04: मानेसर निगम क्षेत्र के गांव हरसरू, बामडोली, हयातपुर व वजीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन मंत्री राव नरबीर सिंह व अन्य लोग।

-कैबिनेट मंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में दी चेतावनी

-एचएसआईडीसी द्वारा गांव हरसरू में 2 एकड़ में बनाया जाएगा कम्युनिटी सेंटर

गुरुग्राम, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोगों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। वह शुक्रवार को मानेसर निगम क्षेत्र के गांव हरसरू, बामडोली, हयातपुर व वजीरपुर में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे।

राव नरबीर ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए बिजली निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए बिजली के लटके व ढीले तारों को अगले एक महीने में ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली की निर्बाध सप्लाई को लेकर बिजली के तारों को ठीक करने के साथ खंभों को तत्काल प्रभाव से ठीक करने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री ने हिदायत दी कि सडक़ के बीचों बीच कोई बिजली का खंभा नहीं होना चाहिए, यदि कहीं है तो उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। कोई भी ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड नहीं होना चाहिए, यदि ओवरलोड पाया जाता है तो उसे तत्काल प्रभाव से निगम के निर्देशों के अनुसार लोड को विभाजित किया जाए। उन्होंने गांव हरसरू में कम्युनिटी सेंटर की मांग पर संज्ञान लेते हुए कहा कि गांव में एचएसआईडीसी द्वारा करीब दो एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं गांव हयातपुर में निर्माणाधीन कम्युनिटी सेंटर का काम भी 31 मार्च से पहले पूरा हो जाएगा। निर्माण के उपरांत ग्रामीणों की मांग के अनुरूप इसे संचालन के लिए निगम द्वारा गांव में गठित कमेटी को सौंप दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गांव हयातपुर में हरिजन चौपाल के नए निर्माण की मांग को स्वीकार कर संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए।

कैबिनट मंत्री ने विभिन्न गांवों में सीवर के टूटे ढक्कनों की शिकायत के संदर्भ में इनकी गुणवत्ता जांचने के भी निर्देश दिए। इस दौरान गांव बामडोली में ग्रामीणों द्वारा पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग पर भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। राव नरबीर सिंह ने इस दौरान गांवों में गंदे पानी की निकासी, जोहड़, स्ट्रीट लाइट, सडक़ों के जीर्णोद्धार व स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि आपने सीवर, पेयजल, स्वच्छता व ग्रीनबेल्ट सहित अन्य जो भी मांगे रखी है। ये सभी अगले एक सप्ताह में संबंधित विभागों में भेज कर इनके निवारण की समय सीमा तय कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top