Haryana

गुरुग्राम: जालसाजों ने लोन दिलाने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख

गुरुग्राम, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जालसाजों ने एक युवक को लोन दिलाने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराध मानेसर क्षेत्र में हुई इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

बिहार के रहने वाले राजकुमार शाह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह वर्तमान में बिनौला गांव में रहता है। सात फरवरी 2024 को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे दो लाख रुपये का लोन दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि यह लोन सात प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा। आर्थिक तंगी के चलते उसने लोन लेने की हामी कर दी। इसके बाद उसने दस्तावेज लिए और वीडियो कॉल के जरिए केवाईसी भी की। फिर 12 फरवरी को उसके बैंक खाते में लोन के 1.95 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। इसके बाद उसे फोन आया कि उसका लोन 1.20 हजार रुपए का स्वीकृत हुआ था। उसके खाते में गलती से 1.95 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। ज्यादा ट्रांसपर हुए 65 हजार रुपए उसे यूपीआई के माध्यम से भेजे दे। बताई गई आईडी पर उसने यह रकम भेज दी। जिसके बाद उसे 1.20 लाख रुपये की बैंक स्टेटमेंट मिली। जिसमें लोन पर ब्याज दर 18 से 20 प्रतिशत लिखी हुई थी।

पीडि़त ने उसी नंबर पर कॉल कर तुरंत ही लोन को बंद करने के लिए कहा। इतनी देर में ही आरोपी ने उससे उसके खाते से सारी रकम यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर करा ली। इसके बाद उसे कहा गया कि तीन किस्त भरने के बाद यह लोन समाप्त हो जाएगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसे एक किस्त के रुपए भेज दिए। इसके बाद भी वह लोन बंद कराने के लिए लगातार फोन करता रहा तो आरोपियों ने उसे कभी दिल्ली तो कभी किसी दूसरे शहर के चक्कर कटवाने शुरू कर दिए। जब पीडि़त को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top