गुरुग्राम, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एनसीआर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री गुरुग्राम के अध्यक्ष एच पी यादव ने शुक्रवार को पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, विद्वान, राजनीतिज्ञ और सरल व्यक्तित्व वाला व्यक्ति माना जाता था।
एचपी यादव ने कहा कि आर्थिक नीतियों पर उनके द्वारा लिए गए निर्णयों के कारण ही आज हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। वह कम बोलते थे लेकिन उस समय उन्होंने जो फैसले लिए वह आज हमें दिखाते हैं कि उन्होंने कितनी सावधानी से फैसले लिए थे द्य उनकी मानवता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को कई क्षेत्रों में विकास हेतु प्रेरित किया। उनकी ईमानदारी हमारे लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी। उन्होंने कठिन समय के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जब दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं उथल-पुथल के दौर से गुजर रही थीं। डॉ. मन मोहन सिंह के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह ने उनसे कहा था कि आपकी रूस्रूश्व कंपनी अभी आकार में छोटी है लेकिन एक दिन छोटी कंपनी बड़ी हो जाएगी और देश के युवाओं को नौकरियां प्रदान करने में आप जैसी कंपनियों का अहम योगदान होगा। उनका दुखद निधन वास्तव में हमारे साथ-साथ हमारे देश के लिए भी अपूर्णिय क्षति है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा