
गुरुग्राम, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । फ्लोर क्लीनर की पेटियों में छुपाकर कैंटर में भरकर झज्जर से बिहार ले जायी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने शराब से भरा कैंटर व उसके चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि आरोपी चालक आगरा का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 4/5 मार्च की रात को इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर के उप निरीक्षक ललित कुमार की टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक कैंटर को पकड़ा। साथ ही उसके चालक ओम प्रकाश निवासी राजीव नगर लिबासपुर, दिल्ली व रामनिवास (मुंशी) निवासी राजीव नगर जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश) को गिरफ्तार किया। केएमपी एक्सप्रेस-वे नजदीक पचगांव टोल प्लाजा गुरुग्राम से उसे पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 294 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने पर इनके खिलाफ थाना बिलासपुर गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसके कब्जा से बरामद हुए कैंटर व उसमें भरी हुई शराब को झज्जर से बिहार ले जाया जाना था।
(Udaipur Kiran)
