Haryana

गुरुग्राम: लेन ड्राइविंग का नियम तोडऩे वाले 44 वाहन चालकों पर एफआईआर दर्ज

-वर्ष 2024 में पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग को लेकर 59,679 वाहनों के काटे चालान

गुरुग्राम, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

गुरुग्राम। गलत लेन में वाहन चलाने पर गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान के तहत लेन ड्राइविंग नियम तोड़ते पर 44 वाहन चालकों पर एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने एक जनवरी 2024 से बीते 20 दिसंबर तक 59679 चालकों के चालान काटे हैं। सडक़ों पर यातायात सुचारू रखने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से गलत लेन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे, गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड और गुरुग्राम-सोहना रोड पर लेन ड्राइविंग नियमों को तोडऩे वाले 59679 चालकों के चालान काटकर 5,98,02,000 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। एक जनवरी 2024 से बीते 19 दिसंबर तक लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 108 मामले दर्ज किए गए। गुरुग्राम पुलिस ने बीते 12 दिसंबर से 19 दिसंबर तक लेन चेंज ड्राइविंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों के खिलाफ 44 मामले दर्ज किए गए।

पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य जिले की सडक़ों को सुरक्षित बनाना है। सडक़ों पर सबसे ज्यादा हादसों का कारण अपनी लेन में वाहन नहीं चलाना और अचानक लेन बदलने के कारण भी होते हैं। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top