Haryana

गुरुग्राम: जमीन तलाश कर बनाएं नगर निगम की नर्सरी: रेनू सोगन

फोटो नंबर-05: मानेसर नगर निगम में हॉर्टिकल्चर विंग की बैठक लेतीं आयुक्त रेनू सोगन।

-निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें अधिकारी

-आयुक्त सप्ताह में एक बार औचक निरीक्षण करेंगी

-नियमित कॉलोनियों में नगर निगम से नक्शा पास कराना अनिवार्य

गुरुग्राम, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम की हार्टिकल्चर विंग को आदेश देते हुए आयुक्त रेनू सोगन ने कहा कि करीब आधे एकड़ भूमि की तलाश करके वहां पर निगम की ओर से नर्सरी बनाई जाए। इंफोर्समेंट विंग के अधिकारियों को आदेश देते हुए आयुक्त ने कहा कि ग्रीन बेल्ट, सरकारी जमीन आदि को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करें। यह बात उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय में इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि नियमित कॉलोनियों में नगर निगम से बिल्डिंग प्लान की मंजूरी लिए बगैर यदि कोई निर्माण कार्य होता पाया जाए तो इंफोर्समेंट विंग उस पर प्राथमिकता से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मानेसर निगम के अधीन दो विधानसभा बादशाहपुर विधानसभा और पटौदी विधानसभा का क्षेत्र आता है। इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट उन्हें दें। निगम की ओर से क्षेत्र में जहां कहीं भी निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, एक्सईएन मौके पर जाकर निरीक्षण करें। निरीक्षण रिपोर्ट भी आयुक्त कार्यालय में जमा करवाएं। रिपोर्ट के अनुसार वे सप्ताह में एक बार औचक निरीक्षण करेंगी। इसके अलावा नगर निगम की ओर से जो निर्माण कार्य करवाएं जा रहे है, उनकी भी विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए।

पिछले दिन गांव नखडौला के दौरे के दौरान भी उन्हें कई खामियां मिली जिन्हें दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। रेनू सोगन ने कहा कि अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ जनहित का काम करें। नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना निगम की जिम्मेदारी है। नगर निगम क्षेत्र में अवैध विज्ञापनों पर नियमित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में एक बेहतरीन नर्सरी बनाने की दिशा में काम करें। इस दौरान उनके साथ एक्सईएन तुषार यादव, एसडीओ शशीकांत, अनिल मलिक, अनिल कुमार, अमन राठी, रविंद्र दहिया, जेई हितेश यादव, सुनील कुमार, प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top