Haryana

गुरुग्राम: हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत 116 केंद्रों पर लग रहे पंजीकरण शिविर 

फोटो नंबर-05: गुरुग्राम में बुधवार को गृहिणी योजना की समीक्षा बैठक लेते एडीसी हितेश कुमार।

-एएवाई व बीपीएल राशन कार्ड धारक महिलाएं पंजीकरण के बाद मात्र 500 रुपये में ले सकेंगी एलपीजी सिलेंडर

गुरुग्राम, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । बुधवार को हर घर-हर गृहिणी योजना की समीक्षा बैठक एडीसी हितेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने इस योजना की पात्रता व पंजीकरण के लिए अपनाए जा रहे मापदंडों की जानकारी ली।

डीएफएसओ सौरभ कुमार ने बैठक में बताया कि कुल 116 डिपो होल्डर स्तर पर पंजीकरण शिविर लगाने की व्यवस्था की गई है।

योजना अनुसार अंत्योदय अन्न योजना(एएवाई) व गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) राशन कार्ड धारक महिलाएं योजना में पंजीकरण के लिए पात्र हैं। योजना के तहत पंजीकृत परिवार की महिला मुखिया को मात्र 500 रुपये के भुगतान पर एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा, सिलेंडर की अतिरिक्त कीमत पर सरकार की ओर से सब्सिडी के जरिए भुगतान किया जाएगा।

योजना अनुसार पंजीकरण के लिए आवश्यक है कि पात्र महिला शिविर में परिवार पहचान पत्र(पीपीपी) के अलावा इसके साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर की जानकारी व बैंक खाता पास बुक जैसे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए। डीएम सीएससी विकास पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुल 116 सीएससी सहायक इन पंजीकरण शिविर में नियुक्त किए गए हैं।

एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि शिविर में हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत किए जा रहे पंजीकरण की फील्ड निरीक्षण करने के लिए जिला स्तर टीम नियुक्त की गई है। ऐसे में सभी कर्मचारी अपने स्तर पर सेवाएं सुनिश्चित करें। साथ ही गैस एजेंसी, बैंक व अन्य सबंधित सहयोगी विभाग अपने स्तर समन्वय कर पंजीकरण शिविर की पूर्ण सफलता सुनिश्चित करें। आदेश की पालना में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top