-गुरुग्राम पुलिस 7427 शिकायतों का किया खुलासा
गुरुग्राम, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा आठ साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में ठगी की 7427 वारदातों का खुलासा पुलिस ने किया।
साईबर ठगी के आरोपी जकरिया खान पुत्र इस्लाम निवासी फिरोजपुर जिला नूंह को थाना साईबर अपराध दक्षिण में गिरफ्तार किया गया।
साईबर ठग नरेश कुमार निवासी नेहरू नगर डीडवाना राजस्थान को पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण ने काबू किया। सुनील कुमार निवासी अशोक विहार गुरुग्राम को पुलिस थाना साईबर पूर्व में काबू किया गया। लक्ष्य, अमृतपाल व चेतन को पुलिस थाना साईबर पूर्व ने गिरफ्तार किया। कनिष्क प्रताप निवासी मोडाखेड़ा जिला हिसार को पुलिस थाना साईबर पूर्व की ओर से गिरफ्तार किया गया। अमित कुमार निवासी राजनगर जिला जींद को थाना साईबर पश्चिम में काबू किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा ठगी के इन आरोपियों के कब्जा से बरामद किए सात मोबाईल फोन व एक सिम कार्ड का इंडियन साईबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर से डाटा जांच कराने पर ठगी की वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 74 करोड़ 20 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में 7427 शिकायतें और 292 केस दर्ज हैं।
इनमें से 24 केस हरियाणा में दर्ज हैं। थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में 4 केस व दक्षिण में दो केस दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि आरोपी इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड, टास्क बेस्ड फ्रॉड व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर, फेसबुक पर जानकार बनकर व यूपीआई के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी करते थे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा