Haryana

गुरुग्राम: सेफ ड्राइविंग करें ताकि आप सडक़ से खुरचने ना पड़ें…

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम में सेफड्राइव विद इनड्राइव अ कैम्पेन के दौरान मौजूद यातायात पुलिस अधिकारी व सेफड्राइव के अधिकारी।

-यातायात पुलिस ने कैब, ऑटो, बाइक चालकों को पढ़ाया यातायात का पाठ

-दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ सेफ ड्राइव विद इन ड्राइव कैम्पेन

गुरुग्राम, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेफ ड्राइविंग करें ताकि आप सडक़ से खुरचने ना पड़ें। इस मार्मिक अपील के साथ यातायात पुलिस अधिकारी ने कैब, ऑटो, बाइक चालकों को सुरक्षित यातायात, सुरक्षित ड्राइविंग का पाठ पढ़ाया। अवसर था मोबिलिटी ऐप इनड्राइव की ओर से गुरुग्राम में एक सेफ्टी एजुकेशन कार्यक्रम का। इस दौरान सेफड्राइव विद इनड्राइव अ कैम्पेन की लांचिंग की गई।

यातायात पुलिस अधिकारी राजेश ने ड्राइवर्स को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें यातायात के नियमों का पालन हमेशा करना चाहिए। हादसों को रोकने में यातायात नियमों का पालन करना सहायक होता है। इससे आधे से ज्यादा हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने नशा करके ड्राइविंग ना करने के लिए भी प्रेरित किया।

इनड्राइव इंडिया के कंट्री मैनेजर प्रदीप मजुमदार ने कहा कि हमारी कंपनी ड्राइवरों को अन्य बातों के अलावा उत्पीडऩ या हिंसा के मामलों को रोकने के लिए भी जागरुक करती है। डेटा बताता है कि महिलाएं कैब में असुरक्षित महसूस करती हैं। जब ड्राइवर तेज आवाज में संगीत बजाता है, असंयमित होता है या तेज गति से गाड़ी चलाता है। वे तब भी असहज होती हैं जब ड्राइवर उन्हें रियरव्यू मिरर में देखता है या उनकी तारीफ करता है। इसलिए यह सेफड्राइव विथ इनड्राइव कैम्पेन इन मुद्दों को ड्राइवर पार्टनर के साथ भी बात करता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे सभी राइडर सुरक्षित और सहज महसूस करें।

इनड्राइव की एशिया-पेसिफिक कम्युनिकेशन्स लीड पवित्र नंदा आनंद ने कहा कि हम ड्राइवर पार्टनर साथियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए, हम सभी साथियों को प्रशिक्षित करना चाहते हैं। जो लोग प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे, उन्हें एक बैज और एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसे वे अपने वाहन में रख सकते हैं। यह ऐप ड्राइवरों को उनके यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के तरीके के बारे में शिक्षित करेगा। यह सडक़ सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा दोनों को शामिल करता है, ताकि इनड्राइव के साथ यूजर द्वारा किया गया हर चुनाव सुरक्षित और भरोसेमंद हो।

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top