-सुहासिनी दिघे द्वारा निर्देशित किया गया है नाटक खामोश औरतें
गुरुग्राम, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अविघ्न थिएटर ग्रुप द्वारा रविवार को रंग-परिवर्तन स्टूडियो गुरुग्राम में सुहासिनी दिघे द्वारा निर्देशित नाटक खामोश औरतें का भव्य मंचन किया गया। यह हास्य-व्यंगात्मक कॉमेडी हिंदी-उर्दू नाटक था, जो सुप्रसिद्ध लेखक मंटो की लोकप्रिय कहानी तीन खामोश औरतें पर आधारित था।
इरम और सुहासिनी ने इस नाटक में काफी प्रभावशाली ढंग से अभिनय किया।
महिलाओं के बुनियादी गुण, बातूनीपन को आनंद लेते हुए उजागर किया। साथ ही दावा भी किया कि वे तो शांत स्वभाव की मिसाल हैं। शो की शुरुआत सभी कलाओं के देवता गणेश जी को फूलों से सम्मान देने की पारंपरिक रस्म के साथ हुई। प्रख्यात एवं अनुभवी रंगकर्मी महेश वशिष्ठ कलाकारों और दर्शकों को अपना आशीर्वाद देने के लिए वहां मौजूद थे। दर्शकों ने निकट भविष्य में भी नाटक खामोश औरतें के और शो की मांग की। ए.टी.जी.के प्रबंध निदेशक एवं निर्माता रूप किशोर निशीत ने जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में नाटक के और शो लाने का वादा किया है। दर्शकों में शिक्षाविद अर्जुन वशिष्ठ, रंगकर्मी नवीन कुमार, नगर निगम के पूर्व अभियंता सी.आर. बिश्नोई सहित रंग परिवर्तन के छात्र और पावरग्रिड के अधिकारी परिवार सहित मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा