-दीपावली पर्व पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीवाली पर्व पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर एक सरकारी अस्पताल में आग से झुलसे मरीजों के लिए एक अलग वार्ड, मेडिकल स्टाफ तथा दवाईयों की व्यवस्था की गई है। विभाग ने आम नागरिकों के लिए इन घटनाओं से बचाव की गाइडलाइन भी जारी की है।
सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि सेक्टर दस स्थित नागरिक अस्पताल में आग से झुलसे मरीजों के लिए पांच बेड का स्पेशल वार्ड तैयार कर लिया गया है। यहां शिफ्ट में दो डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। दीपावली पर अचानक इस प्रकार की कोई घटना होती है तो मरीज को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला के बाकी सरकारी अस्पतालों में भी आग लगने की घटना से प्रभावित हुए मरीज को उचित चिकित्सा देने की व्यवस्था विभाग ने की है। इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ एवं दवाईयों का प्रबंध अस्पतालों में किया गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि पटाखे बजाते समय अपनी व आसपास खड़े परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रखें। पटाखा जलाते समय चेहरे को उसके पास ना लेकर जाएं। केवल ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें। अधिक धुआं, शोर व तेज आवाज वाले पटाखे ना लेकर आएं। इससे श्वांस और कान के रोगियों को परेशानी होती है। श्वांस के मरीज घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर एन-95 मास्क पहन कर रखें। पटाखे बजाते समय अपने पास पानी की बाल्टी भर कर रखें तथा पूरी बाजू के सूती वस्त्र धारण करें। सिंथेटिक या चमकीले वस्त्र ना पहनें। सीएमओ ने बताया कि कोई व्यक्ति मामूली रूप से झुलस जाता है तो शरीर के उस भाग को ठंडे पानी से धोएं और इसे एक साफ वस्त्र से ढक दें। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर अधिक पेट भर कर पकवान ना खाएं तथा भोजन में साफ-सफाई का ध्यान रखें।
(Udaipur Kiran) हरियाणा