Haryana

गुरुग्राम: डा. निशांत आनंद ने आप का साथ छोड़ थामा हाथ

फोटो नंबर-05: डा. निशांत आनंद एडवोकेट को कांग्रेस पार्टी में शामिल करते कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, राज्यसभा सांसद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. अखिलेश प्रसाद सिंह।

-गुरुग्राम विधानसभा से आप की टिकट पर लड़ा था चुनाव

-डा. निशांत आनंद एडवोकेट के आने से कांग्रेस को मिली मजबूती

-कांग्रेस में अब राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में करेंगे काम

गुरुग्राम, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. निशांत आनंद एडवोकेट ने पार्टी को अलविदा कहते हुए मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, राज्यसभा सांसद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। अब वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य करेंगे।

सुप्रीमकोर्ट में वकालत करने वाले डा. निशांत आनंद एडवोकेट काफी समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। प्रदेश प्रवक्ता के रूप में उन्होंने पार्टी का हर मंच पर मजबूती से पक्ष रखा। पार्टी ने उन्हें गुरुग्राम विधानसभा से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा। निशांत आनंद ने अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिल्ली चुनाव प्रचार के बीच उनका कांग्रेस में शामिल होना निसंदेह कांग्रेस को मजबूती देेगा। कांग्रेस के पक्ष की बातें वे मजबूती के साथ हर डिबेट, हर मंच में रख सकेंगे। हर विषय पर उनकी गहरी पकड़ और ज्ञान के बलबूते वे तथ्यों के साथ बात करने के लिए जाने जाते हैं।

डा. निशांत आनंद एडवोकेट में कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह निर्णय उनका अपना है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में युवाओं का भविष्य नजर आया है। इसलिए वे पार्टी में शामिल हुए हैं। उनकी सोच है कि राजनीति हो या फिर कोई भी क्षेत्र हो, मेहनत के बलबूते ही व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। उन्होंने हमेशा मेहनत से काम किया है। कांग्रेस में भी और अधिक ऊर्जा के साथ वे काम करेंगे। वरिष्ठ नेताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे हमेशा खरे उतरेंगे। डा. निशांत आनंद एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी में रहते हुए हमें केजरीवाल के कई झूठ छिपाने पड़े। वे कहते थे कि यमुना साफ करेंगे। 500 स्कूल खोलेंगे। 20 नए कालेज खोलेंगे। तार मुक्त दिल्ली बनाएंगे। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करेंगे। दुख की बात है कि इनमें से कोई काम पूरा नहीं किया जा सकता।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top