Haryana

गुरुग्राम: निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने समाधान शिविर में नाै  शिकायतों की सुनवाई 

फोटो नंबर-04: समाधान शिविर में सुनवाई करते निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग।

-सीवरेज से संबंधित शिकायतों पर गंभीरता से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें अधिकारी

गुरुग्राम, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में नाै शिकायतों की सुनवाई की। अधिकारियों को इन शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें निगमायुक्त व अतिरिक्त निगमायुक्त शिकायतों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को समाधान के निर्देश देते हैं।

निगमायुक्त ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना निगम प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लें और तत्परता के साथ समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में नागरिकों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिनमें सीवरेज, जलापूर्ति, सफाई, और अन्य स्थानीय मुद्दे शामिल थे। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

निगमायुक्त ने कहा कि सीवरेज कार्य से संबंधित बिल की अदायगी से पूर्व संयुक्त आयुक्त मौका मुआयना करके अपनी रिपोर्ट देंगे। इस दौरान वे स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा जोन में चल रहे अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी संबंधित कार्यकारी अभियंता संयुक्त आयुक्त देंगे, ताकि संयुक्त आयुक्त समय-समय पर इन कार्यों की मौके पर जांच कर सकें। उन्होंने कहा कि इससे कार्यों की और अधिक बेहतर निगरानी सुनिश्चित होगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top