-गांजे की खेप के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 1 मई (Udaipur Kiran) । कार में छुपाकर रखे गए लाखों रुपये की कीमत के गांजे के बरामद होने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके और साथियों को भी काबू किया जा सके।
पुलिस के अनुसार 5 मार्च 2025 को अपराध शाखा सिकंदरपुर के इंचार्ज निरीक्षक कर्मजीत की पुलिस टीम ने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से गांव बालूदा खंड सोहना से लावारिश हालात में खड़ी एक ह्यूंडई वरना कार बरामद की गई थी। पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई कार को गांव के स्थानीय व्यक्तियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने को चेक किया गया तो कार में रखे पैकेटों से 196 किलो 320 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा लावारिश हालात में मिली कार से अवैध गांजा बरामद करने उपरान्त पुलिस थाना शहर सोहना जिला गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को नजदीक धौला कुआं दिल्ली से काबू किया। आरोपी की पहचान नसीर अहमद उर्फ राहुल निवासी गांव बदरुद्दीन नगर नानू जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। उपरोक्त अभियोग में अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आए थे। एनसीआर के क्षेत्र में गांजा बेचने वाले थे। पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए गांजे की अनुमानित 50 लाख रुपए है। आमतौर पर गांजा का नशा करने वाले लोगों को गांजा तस्करों/बेचने वालों द्वारा पुडिय़ा बनाकर बेचा जाता है। बरामद किए गए गांजे की कीमत करोड़ों में भी आंकी जा सकती है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध गांजा की इतनी बड़ी खेप पकडक़र गांजा की तस्करी करने वालों पर कड़ा प्रहार किया। यह गांजा विभिन्न स्थानों पर सप्लाई होने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा बरामद करके गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की।
(Udaipur Kiran)
