Haryana

गुरुग्राम: गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा संविधान दिवस: हितेश मीणा 

फोटो नंबर-03: संविधान दिवस मनाने को लेकर बैठक लेते एडीसी हितेश कुमार मीणा।

-हर साल 26 नवम्बर को मनाया जाता है संविधान दिवस

गुरुग्राम, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश के लोगों को संविधान के बारे में जागरुक करने के लिए 26 नवंबर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संवैधानिक मूल्यों की जानकारी देश के हर नागरिक को हो इसके लिए संविधान दिवस के अंतर्गत जिला गुरुग्राम के ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला मुख्यालय पर 26 नवंबर को संविधान दिवस थीम के साथ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को संविधान दिवस के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव विवेक जोशी ने प्रदेश भर के उपायुक्त व विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए रूपरेखा सांझा की। एडीसी ने बताया कि इसी दिन देश ने संविधान को स्वीकार किया था जिसके चलते सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को फैसला लेते हुए हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि भारतीय संविधान कई सिद्धांतों और दृष्टांतों को समेटे है, जिनके आधार पर देश की सरकार और नागरिकों के लिए मौलिक राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा निर्देश, कानून आदि तय किए गए हैं। एडीसी ने कहा कि सामाजिक सहभागिता के साथ मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन करते हुए भारत सरकार की ओर से दी गई वेबसाइट पर फोटो अपलोड भी की जाए। इन अवसर पर डीईओ इंदु बोकन, डीआईओ विभु कपूर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top