-बाल विवाह मुक्त भारत के लिए अभियान जारी
-शक्तिवाहिनी की टीम जा रही है गांव-गांव
गुरुग्राम, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शक्ति वाहिनी संस्था की टीम द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के समर्थन में सरकारी स्कूल, कॉलेज तथा गांवों में जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
शक्ति वाहिनी संस्था की रुक्मणी शर्मा, विनीता तथा समीर जैदी ने कहा कि कम उम्र में विवाह के कारण लड़कियों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव होता है। विवाह के लिए स्वस्थ शरीर और परिपक्व बुद्धि होनी चाहिए। जो किशोर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी जल्दी शादी हो जाए तो पढ़ाई बंद हो जाती है। इसलिए अभिभावकों को 21-22 साल की आयु के बाद युवाओं का विवाह करना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिमरन शर्मा ने बताया कि जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन अलायंस की सहयोगी संस्था शक्ति वाहिनी द्वारा इस विषय में सक्रिय अभियान चलाया जा रहा है। गांव कादीपुर तथा राजीव नगर में आंगनबाड़ी सेंटर व राजकीय विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
(Udaipur Kiran) हरियाणा