Haryana

गुरुग्राम : मदद के बहाने सैनिक से 50 हजार ठगे

– ड्यूटी से 45 दिन की छुट्टी लेकर घर आ रहा था फौजी

गुरुग्राम, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ड्यूटी से घर आ रहे एक सैनिक से दिन दहाड़े 50 हजार रुपये ठग लिए। इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास ठगों ने वारदात को अंजाम दिया। इफ्को का कहना है कि बेहोशी की हालत में उसने मोबाइल, एटीएम कार्ड और पास वर्ड ठगों को दे दिए। जब उसे होश आया तब तक उसके साथ 50 हजार रुपये की ठगी हो चुकी थी। रविवार को सैनिक की शिकायत पर डीएलएफ सेक्टर-29 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम के जौनियावास गांव का रहने वाले वीरेश कुमार ने बताया कि वह आर्मी में नौकरी करता है। 45 दिन की छुट्टी लेकर वह अपने गांव आ रहा था। 19 अप्रैल को दोपहर इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पर ऑटो के लिए खड़ा हुआ था कि तभी दो युवक उसके पास आए और नकद की जरूरत का हवाला देकर मदद मांगी। वह दोनों युवकों के साथ एटीएम पर चला गया।

वीरेश ने पुलिस को बताया कि उसने अनजाने में ही मोबाइल, एटीएम कार्ड और एटीएम पिन युवकों को दे दिए और वह बेहोश हो गया। वीरेश के आरोप है कि युवकों ने या तो उसे कोई बेहोशी की दवा दी थी या फिर सम्मोहित कर दिया था। होश आने पर उसे ठगी का अहसास हुआ और तब तक उसके 50 हजार रुपये अकाउंट से निकाले जा चुके थे। फौजी की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top