Haryana

गुरुग्राम: सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले 40 दुकानदारों के काटे चालान

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम में समाधान शिविर के तीसरे दिन शिकायतें सुनते अधिकारी।

-चालान से रिकवर किए करीब 40 हजार रुपये

गुरुग्राम, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मानेसर नगर निगम की स्वच्छता शाखा ने मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के आदेशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है। निगम की टीम ने क्षेत्र में दो दिन में 40 चालान किए। नगर निगम का पॉलीथीन के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

नगर निगम के सेनिटरी ऑफिसर एमएस सोढ़ी ने बताया कि आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए टीम लगातार फिल्ड में घूम रही है। रेहड़ी, ठेलें, स्थाई दुकानों पर पॉलीथीन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर चालान करते हुए पॉलीथीन को जब्त किया जा रहा है। दो दिन में टीम ने 40 चालान काटे हैं। दस किलोग्राम से ज्यादा पॉलीथीन जब्त की गई है। चालान से करीब 40 हजार रुपये रिकवर किए गए है।

उन्होंने बताया कि पहली बार में केवल चालान किए जा रहे है। चालान के बाद यदि वहीं दुकानदार फिर से पॉलीथीन का उपयोग करता पाया गया तो उसकी दुकान को सील किया जाएगा। दुकानदारों से अपील करते हुए एमएस सोढ़ी ने कहा कि दुकानदार पॉलीथीन का उपयोग न करें। पॉलीथीन की जगह कपड़े के थैले या कागज के बैग में सामान बेचें। इसी के साथ उन्होंने मानेसर नगर निगम क्षेत्रवासियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि बाहर से सामान लाने के लिए कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top