Haryana

गुरुग्राम : अवैध हुक्का बार पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 25 युवक-युवतियां पकड़े

– पुलिस ने प्रतिबंधित हुक्के और भारी मात्रा में शराब और फ्लेवर हुक्का तंबाकू बरामद किया

– पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

गुरुग्राम, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सीएम फ्लाइंग ने रविवार को डीएलएफ फेज-1 के मॉल में चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग की रेड से मॉल में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। छापामारी के दौरान पुलिस ने 25 से अधिक युवक-युवतियों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया। रेड के दौरान सीएम फ्लाइंग ने मौके से 3 प्रतिबंधित हुक्के और भारी मात्रा बीयर, शराब और फ्लेवर हुक्का तंबाकू बरामद किया है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट व 21ए कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान क्लब का मालिक मौजूद नहीं था।

सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि डीएलएफ मेगा मॉल की दूसरी मंजिल पर फ्लेवर हुक्का बार चलाया जा रहा है और अवैध रूप से शराब भी परोसी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापामारी की। पुलिस ने इस दौरान लगभग 25 से अधिक युवक युवतियों को हुक्का सेवन करते पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।

पुलिस ने क्लब के मैनेजर नकुल शर्मा से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दिल्ली द्वारा का रहने वाला है। नकुल ने पुलिस को यह भी बताया कि बार का मालिक राहुल है जो इस समय यहां मौजूद नहीं है। नकुल शर्मा पुलिस को बताया कि पहले इस क्लब का लाईसेंस स्ट्रोम नाम से था, लेकिन अब यह किस नाम से है उसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने मैनेजर से क्लब और हुक्का बार का लाईसेंस मांगा, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज पुलिस को पेश नहीं कर पाया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top