-दोनों गांव नूरपुर में एक खेत में करते थे काम
-पुलिस ने आरोपी को किया काबू
गुरुग्राम, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आपसी झगड़े में यहां एक जीजा ने अपने साले की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बस स्टैंड गांव बोहडा कलां से काबू किया गया। आरोपी की पहचान गोविंद निवासी काटा गायघाट मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार साेमवार काे थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम में अजय नामक युवक की झगड़े में लगी चोटों के कारण मृत अवस्था में अस्पताल में पहुंचाने के बारे में सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तथा शव का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया व मृतक के परिवार को सूचित किया गया। इस सम्बन्ध में एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को शिकायत देकर कहा कि उसने गांव नूरपुर जिला गुरुग्राम में खेती की देखभाल के लिए गोविंद कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार एवं अजय निवासी गांव बरी सोरिया जिला सीतामढ़ी बिहार खेत में बने ट्यूबेल पर रखा हुआ था। वह आपस में जीजा-साला थे। एक दिसंबर 2024 को जब वह खेत में फसल में पानी लगा रहा था तो देखा कि गोविंद व अजय दोनों ने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में दोनों आपस में झगड़ा कर रहे थे। उसको रात करीब 10:30 बजे फिर से झगड़े की आवाज सुनाई दी। उसने देखा कि गोविंद ने अजय को ट्यूबवेल के आगे बने बरामदे में फर्श पर डाला हुआ है और उसके साथ मारपीट कर रहा है। अजय के सिर में पीछे की तरफ से खून बह रहा था। इसके बाद गोविंद वहां से भाग गया। शिकायत पर थाना बिलासपुर में केस दर्ज किया गया।
बिलासपुर थाना प्रबंधक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी को बस स्टैंड गांव बोहड़ा कलां गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान गोविंद निवासी काटा गायघाट मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा