
-ग्रामीणों ने कहा, विकास के नाम पर बहका रही है सरकार
-लापरवाही अधिकारियों पर सरकार नहीं कर रही कोई कार्रवाई: सुखबीर तंवर
गुरुग्राम, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डाबोदा मोड़ फर्रुखनगर से बिजली बोर्ड तक पिछले दस साल से जर्जर सडक़ पर वाहनों के टायर घिसाने और अपनी जूतियां तुड़वाने वाले लोगों के सब्र का बांध अब टूट सकता है। गुरुवार को तो ग्रामीणों ने बैठक करके शासन-प्रशासन से इस सडक़ के निर्माण की मांग की है। अगर जल्द ही यह निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो लोग आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
गत 10 वर्षों से जर्जर एवं जानलेवा डाबोधा मोड़ फर्रुखनगर से बिजली बोर्ड तक सडक़ पुनर्निर्माण के लिए डाबोधा मोड़ पर क्षेत्रवासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सडक़ सुधार संगठन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने की। सुखबीर तंवर ने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि डाबोधा मोड़ से बिजली बोर्ड फर्रुखनगर तक सडक़ बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। यहां के गड्ढे जानलेवा हो चुके हैं। जाम, दुर्घटना और प्रदूषण से स्थानीय निवासी एवं राहगीर बुरी तरह प्रभावित हैं। क्षेत्र से सरकार को अरबों रुपया राजस्व प्राप्त हो रहा है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में सरकार विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जर्जर सडक़ें मिलेनियम एवं साइबर जिला गुरुग्राम की अंतरराष्ट्रीय छवि को धूमिल कर रही है। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस सडक़ का अविलम्ब पुनर्निर्माण करवा कर समस्या का समाधान किया जाये। समस्या का समाधान नहीं होने पर व्यापक जन आंदोलन चलाया जायेगा।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के उप मंडल अभियंता पटौदी फजरूदीन एवं नव निर्वाचित चेयरमैन नगरपालिका फर्रुखनगर बीरबल सैनी से फोन पर बात की गयी। उप मंडल अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि डाबोधा मोड़ से आगे की सडक़ नगरपालिका फर्रुखनगर के अधिकार क्षेत्र में है। नगरपालिका चेयरमैन बीरबल सैनी ने बताया कि इस सडक़ को फिर से लोक निर्माण विभाग को वापस देने का प्रस्ताव लायेंगे। नगरपालिका इस सडक़ का पुनर्निर्माण नहीं करायेगी। इस तरह से एक तस्वीर तो साफ हो गई कि पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र की लड़ाई में इस सडक़ के जल्द निर्माण की उम्मीद नहीं है। बैठक में निर्णय लिया गया की क्षेत्र के लोग आगामी मंगलवार को नगरपालिका फर्रुखनगर के चेयरमैन और सचिव से मिलकर स्थिति का सही आंकलन करके सडक़ पुनर्निर्माण के लिए आगामी रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में अध्यक्ष दैनिक रेल यात्री संघ भीम सिंह सारवान, राज सिंह सरपंच, बसंत मुशेदपुर, प्रधान सुरेंदर सारवान, बलबीर सिवाच दिनेश गामड़ी, जगदीश, राजबीर यादव, जगदेव यादव, बिशम्बर थानेदार, इंद्रजीत, योगेश, सुधीर भगत, रामकिशन सहित ग्रामीण एवं शहरी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
