-शहीद परिवारों व पूर्व सैनिकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
गुरुग्राम, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा गुरुग्राम ने जिलाध्यक्ष मयंक निर्मल के नेतृत्व में मशाल यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा लघु सचिवालय पार्किंग से आरंभ होकर स्वंत्रता सेनानी भवन पर संपन्न हुई।
यात्रा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, समाज के गणमान्य लोग और महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि कारगिल दिवस भारत के स्वाभिमान और गर्व का दिवस है। कमल यादव ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है कि जिन्होंने देश की सुरक्षा और रक्षा की। शहीदों के बलिदान और साहस के एक अद्वितीय युद्ध का नया इतिहास बना है। उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रमों से हमारी पीढ़ी को शहीदों के शौर्य और उनकी वीरता से प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में युवाओं द्वारा शहीद स्मारक पर विजय ज्योति को भी प्रज्वलित किया गया व पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद परिवारों व पूर्व सैनिकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मयंक निर्मल ने यात्रा में पहुंचे लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवा मोर्चा का कार्यकर्ता देशभक्त और राष्ट्रवादी है। कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए वीर शहीदों को युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है व उनसे प्रेरणा लेते हुए मातृभूमि की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA