Haryana

गुरुग्राम: भाजपा ने हमेशा राष्ट्र की उन्नति, सुरक्षा और समृद्धि को प्राथमिकता दी: कमल यादव 

फोटो नंबर-08: न्यू पालम विहार में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन व सदस्यता अभियान में मंचासीन जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी।

-न्यू पालम विहार में किया भाजपा कार्यालय का शुभारंभ, दिलाई सदस्यता

गुरुग्राम, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । न्यू पालम विहार गुरुग्राम में नागरिक सेवा समिति द्वारा आयोजित भाजपा सक्रिय सदस्यता एवं कार्यालय शुभारंभ समारोह में भारतीय जनता पार्टी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कमल यादव व जिला मीडिया सह प्रमुख राकेश राणा ने सदस्यता दिलाई।

समारोह में जिला मीडिया प्रमुख पवन यादव, मंडल प्रभारी पी.सी. सैनी, जिला महामंत्री रामबीर भाट्टी, जिला कार्यकारिणी सदस्य मालखान यादव, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री काजल रोहिला, कार्यकारिणी सदस्य ममता कूबा तथा न्यू पालम विहार क्षेत्र के मौजिज लोग और सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कमल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने हमेशा राष्ट्र की उन्नति, सुरक्षा और समृद्धि को प्राथमिकता दी है। आज भारतीय जनता पार्टी जन जन के विश्वास का प्रतीक बन चुकी है।

जिला मीडिया सह प्रमुख राकेश राणा ने कहा कि पार्टी की कार्यनीति से प्रेरित होकर हमारी एनजीओ साईं फाउंडेशन समय समय पर पढ़ाई तथा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करती रहती हैं। पिछले स्पताह मंगोलिया में हुई वल्र्ड कुराश चैंपियनशिप प्रतियोगता में 55 किलो वजन के तृतीय स्थान पर आने वाले बजघेड़ा के जूडो खिलाड़ी तुषार पुत्र रामसिंह को स्मृति चिह्न व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।

डूंडाहेड़ा मंडल प्रभारी व जिला सचिव पी.सी. सैनी ने कहा कि भाजपा का सबसे महान पर्व सदस्यता अभियान देश और प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विकसित राष्ट्र निर्माण को देखते हुए उत्साह से लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

नागरिक सेवा समिति के संयोजक देशराज चौधरी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिको ने पहले बॉर्डर पर तैनात रहकर देश की रक्षा की अब समाज की सेवा में लगे रहते हंै। इनका मनोबल बढ़ाना हमारा कर्तव्य बनता है। नागरिक सेवा समिति ने न्यू पालम विहार क्षेत्र के सिपाही से लेकर कर्नल तक के कई भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया। नागरिक सेवा समिति का कार्यालय अब से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय रूप में प्रयोग में लाया जाएगा। कमल यादव ने कहा कि न्यू पालम विहार सैनिकों की कॉलोनी है। उनका सौभाग्य है कि इनके सम्मान समारोह में मुझे शामिल होने का अवसर मिला। कार्यक्रम में उपस्थित कर्नल आर.के. राव, कर्नल सुभाष यादव, कर्नल नेगी, डिप्टी कमांडेट आजाद कटारिया, भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के प्रधान ईमान कादयान, विंग कमांडर आर.एस. पांडे, विंग कमांडर रामजी पाल पांडे सहित अन्य मौजूद निवासियों ने भव्य आयोजन के लिए नागरिक सेवा समिति का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top