गुरुग्राम, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बचपन से ही घर में बड़ों के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को देखते-देखते 8 साल की हुई अनाया इंसा में भी वैसे ही संस्कारों की बीजारोपण हुआ है। रविवार को परिवार ने अनाया का 8वां जन्मदिन मनाया।
अपने जन्मदिन को किसी होटल, रेस्तरां में मनाने की बजाय अनाया ने जरूरतमंदों बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। साथ ही पर्यावरण सुधारने के लिए 3 पौधे भी लगाए। अनाया के पापा मुकेश इंसा व मम्मी रूबन इंसा ने कहा कि पूज्य पिता जी संत डा. राम रहीम सिंह जी इंसा द्वारा दी गई शिक्षाओं से बच्चे सीख ले रहे हैं। बच्चों में सेवा भावना आ रही है। अनाया को बचपन से ही सेवा के संस्कार दिए गए हैं। उन्हीं संस्कारों का असर है कि नाम चर्चा हो या कोई अन्य कार्यक्रम, वह पानी की सेवा करती है। उसे देखकर दूसरे बच्चे भी प्रेरित होते हैं। परिवार ने हर माता-पिता से आग्रह किया है कि बच्चों को पूज्य गुरूजी की शिक्षाओं पर चलाते हुए उन्हें भविष्य के डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपने दिखाने से पहले अच्छे इंसान बनाने पर जोर दें।
(Udaipur Kiran) /ईश्वर
(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA