-पत्रकार वार्ता में पटौदी के विधायक ने कही यह बात
गुरुग्राम, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राहुल गांधी द्वारा दिए गए आरक्षण खत्म करने के बयान पर बुधवार को एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पटौदी से विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने की बात कहकर राहुल गांधी ने कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। यह बात उन्होंने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मन के विचार और सोच किसी न किसी जरिए बाहर आ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता और ना ही देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ कर सकता है। राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन मित्तल, जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश राणा, कार्यालय सचिव यादराम जोया भी उपस्थित रहे। सत्य प्रकाश जरावता ने कांग्रेस नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि खुद को दलितों और पिछड़ों का हितैषी बताने वाले कांग्रेस के इन नेता राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयानों पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण समाप्त करने के किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोधी करती है और करती रहेगी।
राहुल गांधी को घेरते हुए सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं, वो देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम करते हैं। विदेशी मंचों पर राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से साफ है कि कांग्रेस एक सोची समझी रणनीति के तहत मौका मिलते ही आरक्षण को खत्म करने का षडयंत्र कर रही है।
(Udaipur Kiran) /ईश्वर
(Udaipur Kiran) हरियाणा