Haryana

गुरुग्राम: देशभर में 9 करोड़ 11 लाख रुपये की साइबर ठगी का आराेपी अरेस्ट

गुरुग्राम, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूरे भारत में लगभग 9 करोड़ 11 लाख रुपयों की ठगी करने के एक आराेपी काे पुलिस ने काबू किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही साईबर ठगी की कुल 2470 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध गुरुग्राम प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थाना पूर्व की पुलिस टीम द्वारा 1 साईबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । आरोपी रितिक चौधरी निवासी सरस्वती नगर जिला जोधपुर (राजस्थान) का रहने वाला है। इस साईबर ठग को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही चुन्नी लाल द्वारा थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी के कब्जा से बरामद किए 1 मोबाईल फोन व 1 सिमकार्ड का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच की गई। इससे पता चला कि आरोपी के विरूद्ध देशभर में लगभग 9 करोड 11 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में 2470 शिकायतें और 75 केस दर्ज हैं। इन केसाें में से 2 केस हरियाणा में दर्ज हैं। एक गुरुग्राम में है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी टास्क बेस्ड फ्रॉड करके पैसे ट्रांसफर करवाकर धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 1 मोबाईल फोन व 1 सिमकार्ड बरामद किए गए थे। जिनकी जांच से पता चला कि उसने अनेक साइबर ठगी की है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top