Haryana

गुरुग्राम: 20 ओवर स्पीड वाहन चालकों पर 40 हजार जुर्माना

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम में ओवर स्पीड वाहनों के चालान काटते यातायात पुलिसकर्मी।

– स्पेशल कैंपेन के तहत ओवर स्पीडिंग करने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई

गुरुग्राम, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । स्थानीय यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड में वाहन चलाने वालों पर शिकंंजा कसते हुए 20 वाहनों के चालान काटकर करीब 40 हजार रुपये जुर्माना ठोंका गया है। पुलिस प्र्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के लिए विशेष अभियान चला रखा है। इसलिए वाहन चालकों को सलाह है कि वे तय गति में ही वाहनों को चलाएं।

स्पेशल कैंपेन के तहत ओवर स्पीडिंग करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस का डंडा चला। इस दौरान ओवर स्पीडिंग करने वालों के कुल 20 चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि करीब 40 हजार रुपये है। एक मार्च से 2025 से आठ मार्च 2025 तक कुल 80 ओवर स्पीडिंग के चालान किए गए हैं, जिनकी कुल जुर्माना राशि 1.60 लाख रुपये है। एसीपी यातायात पुलिस विरेंद्र विज ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सडक़ों को सुरक्षित बनाना तथा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है। ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा शनिवार और रविवार को सुबह के समय भी स्पेशल नाके अलग से लगाए जाते हैं, ताकि ओवर स्पीडिंग वाहनों पर लगाम लगाई जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इन सबको मध्यनजर रखते हुए यह अभियान चलाया गया, जिसके तहत यातायात नियमों के उल्लंघना करने वालों के खिलाफ चालान किए गए। गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें और अपना सफर सुरक्षित बनाएं। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के स्पेशल चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top