Jammu & Kashmir

गंग्याल में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई गुरु रविदास जयंती

गंग्याल में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई गुरु रविदास जयंती

जम्मू, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गंग्याल सेक्टर-2 स्थित गुरु रविदास मंदिर में उनकी जयंती पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर को गुब्बारों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर गुरु रविदास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश शर्मा ने भी मंदिर में मत्था टेका और संगत के साथ पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु रविदास जी ने भक्ति आंदोलन के दौरान समाज को एकता, समरसता और मानवता की सेवा का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करती हैं।

मंदिर परिसर में पूरे दिन भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर अशोक थापा, बूटा राम, स्वर्ण कुमार, गुरदासमल बिट्टू, विवेक भरद्वाज सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top