RAJASTHAN

गुरु पूर्णिमा महोत्सव: शहरभर के विभिन्न मंदिरों में भी हुआ गुरु पूर्णिमा का विशेष आयोजन

गुरु पूर्णिमा महोत्सव: शहरभर के विभिन्न मंदिरों में भी हुआ गुरु पूर्णिमा का विशेष आयोजन

जयपुर , 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर समेत पूरे प्रदेश में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु अपने इष्ट गुरुओं से आशीर्वाद लेने पहुंचे। जयपुर के आराध्य मंदिर श्री गोविंद देव जी में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं, देवस्थान विभाग की ओर से मंत्री जोराराम कुमावत ने भी जयपुर के प्रमुख मंदिरों में जाकर वहां के महंतो का आशीर्वाद लिया।

मंदिर श्री गोविंद देव जी में इस दिन श्रीपाद् सनातन गोस्वामी महाराज के तीरोभाव तिथि उत्सव मनाया गया। वहीं, ठाकुर श्रीजी का मंगला झांकी के बाद पंचामृत अभिषेक किया गया। पूर्णिमा के अवसर पर भगवान का विशेष अलंकार श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही ठाकुर श्रीजी को बरफी का भोग लगाया गया। गायत्री शक्तिपीठ ने भी गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहरभर के विभिन्न मंदिरों में शिष्यों ने अपने गुरु की चरण वंदना की और शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। जिससे छोटी काशी के मठ दृमंदिर और आश्रम गुरु वंदना से गूंजायमान हो उठा। शक्तिपीठ के व्यवस्थापक सोहन लाल शर्मा ने बताया कि सुबह आठ से ग्यारह बजे तक नौ कुंडीय महायज्ञ हुआ। इस मौके पर समाधि स्थल सजल श्रद्धा और प्रखर प्रज्ञा पर गुरु चरण पादुका पूजन किया गया। नए साधकों को गुरू दीक्षा दी गई । यज्ञोपवीत, पुसंवन, नामकरण सहित अन्य संस्कार भी कराए गए।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केंद्र में गुरु-शिष्य परंपरा का अनुशासन पर्व गुरू पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। केन्द्र के व्यवस्थापक आर डी गुप्ता ने बताया कि भारत को विश्व गुरु बनाने की कामना के साथ विशेष आहुतियां अर्पित की गई। गायत्री चेतना केन्द्र जनता कॉलोनी, दुर्गापुरा, वैशालीनगर, मुरलीपुरा, गांधीनगर, प्रतापनगर, मालवीयनगर में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया।

श्री गलताजी में होगा गालव ऋषि, रामानुजाचार्य , पयोहारी महाराज का पूजन उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि मठ श्री गलताजी में गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।

श्री निम्बार्क कृष्ण बिहारी मंदिर सेक्टर-23, प्रताप नगर स्थित श्री निम्बार्क कृष्ण बिहारी मंदिर सेवाकुंज आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर कल्याणदास महाराज का व्यास पूजन और गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया धूमधाम से मनाया गया। रंगत-पंगत प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंदिर ठाकुर श्री लक्ष्मीनारायणजी सूरजपोल गेट बाहर, लक्ष्मीनारायणपुरी स्थित मंदिर ठाकुर श्री लक्ष्मीनारायणजी में रविवार सुबह साढ़े बजे से गुरु चरण पूजन प्रारंभ हुआ।

स्वामी रंगरामानुजदास ने बताया कि रामानुजाचार्य स्वामी त्रिविक्रमाचार्य महाराज के सान्निध्य में पूर्ववर्ती आचार्यों का पूजन किया गया। श्री मंगलमुखी हनुमान मंदिर आश्रम विद्याधरनगर के नया खेड़ा की कृष्णा कॉलोनी स्थित श्री मंगलमुखी हनुमान मंदिर आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई को मनाया धूमधाम से मनाया गया । महंत रामानंद दास महाराज ने बताया कि महंत योगीराज रघुवीर दास महाराज के सान्निध्य में सुबह 7.30 बजे ठाकुजी एवं गुरुदेव महंत प्रहलाद दास महाराज के पूजन के बाद व्यास पूजन किया गया। शाम पांच बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। श्री जानकी जीवन कुंज रू गणगौरी बाजार स्थित श्री जानकी जीवन कुंज में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई को भक्तिभाव से मनाया गया। मंदिर महंत चेतरामशरण महाराज ने बताया कि सुबह सात बजे गुरु महाराज जानकी जीवन शरण महाराज के चित्रपट का भक्तिभाव से पूजन किया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में पहुंचाया प्रसाद

गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने छोटी काशी के प्रमुख मंदिरों में ठाकुर जी को श्रीफल, प्रसाद और भेंट पहुंचाई। गुरू पूर्णिमा अभिनन्दन। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूँ कि हमेशा की भाँति मुझे आपका आशीर्वाद मिलता रहे और आपके मार्गदर्शन में राज्य निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर होता रहे। आराध्य देव गोविंददेव जी गजेंद्र सिंह खींवसर प्रसाद लेकर पहुंचे और मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी को भेंट किया। मंदिर प्रबन्धन ने खींवसर का अभिनंदन किया गया। गलताजी सहित अन्य मंदिरों में भी मुख्यमंत्री की ओर से प्रसाद पहुंचाया गया।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top