
वर्ष 2025 में अब तक हो चुकी 300 से अधिक विद्यार्थियों की प्लेसमेंट
एक बड़ा रोजगार मेला लगा, दूसरा मेला अब 18 व 19 को
हिसार, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिक्षा का उद्देश्य एक नेक नागरिक बनाने के साथ-साथ
प्रतिष्ठित रोजगार दिलाना भी है। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
ने अपने विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से विशेष प्रयास आरंभ किए हैं।
इन प्रयासों के परिणाम भी सामने आने लगे हैं।
वर्ष 2025 के पहले तीन महीने से भी कम समय में विश्वविद्यालय के 300 से अधिक विद्यार्थियों
की ऑन-कैंपस प्लेसमेंट हो चुकी है। खास बात ये है कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली
बार विद्यार्थियों को ऑन-कैंपस इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी मिली है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय
ने शिक्षा को सीधे रोजगार से जोड़ने की पहल की है। हर विभाग में प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर
की नियुक्ति की गई है। साथ ही विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें कौशलयुक्त
बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने कई नए रोजगारपरक कोर्स शुरु किए
हैं। साथ ही विद्यार्थियों का कौशल बढ़ाने के लिए ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा के माध्यम
से डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स भी आरंभ किए हैं। विद्यार्थी नियमित अध्ययन के साथ
सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सों के माध्यम से अपने कौशल को बढ़ा रहे हैं। परिणामस्वरूप
विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट बढ़ गई हैं। पहले तीन महीनों में हुई प्लेसमेंट से विश्वविद्यालय
प्रशासन का हौसला बढ़ा है। विश्वविद्यालय इस वर्ष एक बड़ा रोजगार मेला लगा चुका है। जबकि
दूसरा बड़ा रोजगार मेला 18 व 19 अप्रैल को लगेगा। इस मेगा रोजगार मेले में देश की
100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आएंगी। रोजगार मेले में यूटीडी के
साथ-साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय रोजगार चाहने वाले
हर योग्य विद्यार्थी को रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय के कुछ विभागों
में तो शत प्रतिशत प्लेसमेंट है। दुबई की इनोवेटिव ग्रुप प्लास्टिक मैन्यूफैक्चरिंग
में प्रिटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों कल्पना यादव, मान्या, पवन कुमार व
आलोक कुमार ने प्लेसमेंट पाकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय
की प्लेसमेंट में और अधिक तेजी लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
देश तथा विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में हुई प्लेसमेंट
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कंपनी
अकेली इंफोसिस में 100 से अधिक विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुई है। इसके अतिरिक्त इनएक्सेल
टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, गिलको ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, एल्ड्रोक प्राइवेट लिमिटेड,
टेक्नोजिज प्राइवेट लिमिटेड, आरजे सोलर प्राइवेट लिमिटेड, गुलमोहर हैल्थ केयर प्राइवेट
लिमिटेड, एंजो कंट्रोल्स, डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसिज प्राइवेट लिमिटेड, सियेरो शिपिंग
एंड लॉजिस्टिक्स, इंडियामार्ट, ऑटोट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, खन्ना पेपर
मिल्स लिमिटेड, स्विगी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट
लिमिटेड, कॉग्निजेंट इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, हेल्थकार्ट प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई
प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, डिजाइलो प्राइवेट लिमिटेड, ड्रीम जॉब, यूफ्लेक्स लिमिटेड,
सीजे डार्कल, एचसीएल टेक, एलटीआई माइंडट्री, आदि कंपनियों में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट
हुई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
