
तकनीकी शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने की गुजविप्रौवि के आधारभूत
ढ़ाचे की सराहना
हिसार, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । तकनीकी शिक्षा निदेशालय हरियाणा के महानिदेशक प्रभजोत
सिंह ने कहा है कि हिसार का गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
देश में सबसे तेजी से बढ़ते विश्वविद्यालयों में एक है। विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाएं
तथा अंतराष्ट्रीय स्तर की है।
प्रभजोत सिंह ने हाल ही में विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान डा. एपीजे अब्दुल
कलाम सीआईएल लैब का दौरा किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई
भी रहे। प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि प्रभजोत सिंह एक अत्यंत सरल स्वभाव और धरती
से जुड़े अधिकारी हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रति अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण
दिखाया।
प्रभजोत सिंह ने सीआईएल लैब के एक-एक उपकरण को बेहद बारीकी से देखा और उपकरणों
की एप्लीकेशन और महत्व के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास
में इस प्रकार की प्रयोगशालाओं का अहम योगदान हो सकता है।
कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने प्रभजोत सिंह को बताया कि विश्वविद्यालय की
इस लैब से न केवल हरियाणा बल्कि अन्य प्रदेशों के संस्थान भी फायदा उठा रहे हैं। प्रभजोत
सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा
कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत
है विद्यार्थियों को सही मंच तथा सुविधाएं देने की।
प्रभजोत सिंह ने कुलपति को आश्वासन दिया की राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालय
को हर संभव सहायता व मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव डा. विजय कुमार, सीआईएल
के निदेशक प्रो. मनीष आहुजा तथा कुलपति के सलाहकार प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
