RAJASTHAN

गुरु हरगोबिंद साहिब का बंदी छोड़ दिवस मनाया

jodhpur

जोधपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर आठ स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में सिख समाज के छठे गुरु हरगोबिंद साहिब का बंदी छोड़ दिवस एवं गुरु ग्रंथ साहिब का गुरता गद्दी दिवस मनाया गया। गुरु साहिब ग्वालियर जेल से इसी दिन रिहा हुए थे और जेल में बंद 52 हिंदू राजाओं को भी रिहा करवाया था। फिर गुरु दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब पहुंचे थे, जहां उनके स्वागत में दीपमाला और आतिशबाजी की गई। इस दिन को बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाया जाता है।

गुरुद्वारा साहिब के प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि सुबह अमृत वेले में जपजी साहिब एवं सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। ज्ञानी प्रीतम सिंह ने शबद कीर्तन कथा कर गुरुजी के जीवनी के बारे में बताया। इस दौरान अटूट लंगर वरताया गया। किरपाल सिंह, हरदयाल सिंह, आत्मा सिंह, बोहड़ सिंह, अशोक सिंह, गुरनाम सिंह, शिटीज पाल सिंह, महनी सिंह, जय कुमार, मनोज कुमार आदि ने सेवाएं दीं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top