भागलपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल भागलपुर में सोमवार को महान देशभक्त गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा एवं जयंती प्रमुख उत्तम कुमार मिश्रा ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्चन कर जयंती का शुभारंभ किया । मौके पर उत्तम कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत वीर जवानों, महापुरुषों और विद्वानों का देश है। गुरु गोविंद सिंह एक देशभक्त ही नहीं बल्कि एक योद्धा, अच्छे विचारक, लेखक एवं बहुत बड़े समाज सुधारक थे। सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का जीवन देश एवं धर्म की रक्षा करने के लिए ही समर्पित था। ऐसे देशभक्त जिनके चारों पुत्र भी देश के लिए शहीद हो गए। देशभक्ति के साथ-साथ इन्होंने महिला उत्पीड़न, जाति प्रथा, नशा मुक्ति जैसे अनेक सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया। यह केवल देशभक्त ही नहीं एक महान योद्धा एवं लेखक भी थे।
मौके पर अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि देश एवं धर्म की रक्षा के लिए जीवन को समर्पित करने वाले खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह का जीवन आज भी हमारे लिए अनुकरण के योग्य है। उनका त्याग, देशभक्ति एवं समर्पित जीवन छात्रों के लिए भी अनुकरण के योग्य है। देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें। इस प्रकार का भाव अपने कर्मों से छात्रों के मन में भी विकसित करने का प्रयास किया जाता है। महापुरुषों का आदर्श जीवन का अनुकरण ही जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर शांभवी आर्य, ब्यूटी कुमारी एवं अनेक बहनों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर पवन पजियारा, सुबोध कुमार चौधरी, चंद्रचूड सिंह, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, आचार्य बंधु भगिनी एवं सभी छात्र उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर