RAJASTHAN

नवकार धाम जिनालय में भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 19 जनवरी को, देश विदेश से शामिल होंगे गुरुभक्त 

नवकार धाम जिनालय में भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 19 जनवरी को, देश विदेश से शामिल होंगे गुरुभक्त

जोधपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । यहां के बालोतरा रोड नारनाडी स्थित अतिदिव्य नवनिर्मित श्री राजराजेश्वरी पार्श्वनाथ पद्मावती नवकार धाम में श्री पार्श्वनाथ पद्मावती अंजन शलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम आगामी नववर्ष में 19 जनवरी को भव्यता के साथ आयोजित होगा। नवकार धाम तीर्थ के प्रेरक, संस्थापक, तपस्वी संतश्री लाभरुचिजी महाराज साहेब ने बताया कि उक्त नूतन जिनालय के कार्यक्रम में राष्ट्रसंत आचार्यश्री चंद्राननसागरसुरीश्वरजी महाराज साहब आदि ठाणा की पावन निश्रा प्राप्त होगी। धाम के ट्रस्ट मंडल की टीम ने विगत दिनों आचार्यश्री के समक्ष आयोजन में निश्रा प्रदान करने की विनती की थी, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए हमें अनुग्रहित किया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अनेक साधु साध्वीवृंद मौजूद रहेंगे।

नवकार धाम की ट्रस्टी, धर्मनिष्ठ व्यक्तित्व रतनीबाई मेहता बेंगलूरु ने बताया कि देश-विदेश से इस ऐतिहासिक भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुभक्त जोधपुर नवकार धाम पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि धाम के ट्रस्ट मंडल में देश के विभिन्न महानगरों–शहरों से व्यापक स्तर पर गणमान्य गुरु भक्तजन ट्रस्टी के रूप में जुड़े हैं। मेहता ने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नवकार धाम में स्थापित अतिदिव्य प्रतिमाओं में 23वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान व पाताल लोक की नागरानी देवी मां पद्मावती, श्री नाकोड़ा भैरव देव इत्यादि की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। आयोजन की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि नौ दिवसीय कार्यक्रम का आगाज 12 जनवरी से पंच कल्याणक पूजा सहित विविध आयोजनों के साथ हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नवकार धाम में जैन समाज के सभी संप्रदाय के साधु साध्वीवृंद के लिए वैयावच्च विहार की सेवा सुविधा भी सदैव उपलब्ध रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top