Haryana

हिसार में 28 को धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु दक्ष महाराज जयंती समारोह : रामनिवास घोड़ेला

पत्रकारों से बातचीत करते समारोह के चेयरमैन रामनिवास घोड़ेला।

समारोह के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला ने दी कार्यक्रम की जानकारी

हिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु दक्ष महाराज प्रजापति जयंती राज्यस्तरीय समारोह 28 जुलाई को हिसार की अनाज मंडी में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें प्रदेशभर से प्रजापति समाज से लोग भारी संख्या में शिरकत करेंगे।

समारोह के लिए नियुक्त चेयरमैन एवं पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में समारोह की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर साल यह समारोह मनाया जाता है। इस बार भी समारोह जोर-शोर से मनाया जाएगा। घोड़ेला ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा शामिल होंगे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर हिसार से सांसद जयप्रकाश, रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रो. वीरेंद्र सिंह व कांग्रेस पार्टी के विधायक व सांसद तथा अन्य पार्टियों से नेता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चंडीगढ़ से पूरे एक महीने का कार्यक्रम जारी किया गया है। करनाल में चल रहे आयोजन में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शिरकत कर रहे हैं। 25 जुलाई को भी आयोजन है तथा 3 अगस्त को पिछड़ा वर्ग का आयोजन सोनीपत में होगा जिसमें विधायक सुरेंद्र पंवार को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को राज्यस्तरीय गुरु दक्ष महाराज जयंती समारोह को मनाने की जिम्मेवारी पार्टी ने हिसार में उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है। इस आयोजन की तैयारी जोर शोर से की गई है। उन्होंने बताया कि आयोजन गैर राजनीतिक होगा जिसमें पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे।

पत्रकार वार्ता के दौरान करनाल से डाॅ. रामकुमार, फतेहाबाद से मुकेश, सिरसा से विशाल प्रजापति, रोहतक से लोकी राम, कैथल से ओम प्रकाश प्रजापति मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top