Punjab

सेना के खाली करवाए गांवों के लोगों को गुरुद्वारों ने दिया आश्रय

एसजीपीसी ने सीमावर्ती जिलों में एक दर्जन गुरुद्वारों में शुरू किया लंगर

चंडीगढ़, 7 मई (Udaipur Kiran) । भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सीमावर्ती क्षेत्रों से दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किए जा रहे लोगों के रहने तथा खाने के लिए गुरुद्वारा साहिबानों को खोल दिया है।

एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पंजाब के सीमावर्ती जिलों में भारत-पाक सीमा पर बसे गांवों को सेना ने खाली करवाया जा रहा है। जिसके चलते एसजीपीसी ने गांव छोडक़र आने वाले लोगों को सीमावर्ती क्षेत्रों के गुरुद्वारों में ठहराने तथा लंगर का प्रबंध करने का फैसला किया है। यही नहीं गांव छोड़क़र आने वाले लोगों के लिए सराय में ठहरने का प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत-पाक सीमा पर गुरुद्वारा पाठ साहिब पठानकोट, गुरुद्वारा दरबार साहिब डेराबाबा नानक गुरदासपुर, गुरुद्वारा बाबा बुढ्ढा साहिब अमृतसर, गुरुद्वारा सतलाणी साहिब होशियारनगर अमृतसर, गुरुद्वारा बाबा बीर सिंह तरनतारन, गुरुद्वारा भाई तारा सिंह तरनतारन, गुरुद्वारा जामनी साहिब फिरोजपुर, गुरुद्वारा दरबार साहिब मुक्तसर साहिब समेत कई अन्य सीमावर्ती गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों को इस संबंध में आज एसजीपीसी की तरफ से पत्र जारी किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top