– बदमाशों ने पीछा कर रहे पुलिस पर की फायरिंग, आत्मरक्षा में हुई मुठभेड़ – रायवाला क्षेत्र में हुई थी चोरी, हथियार और चोरी का सामान बरामद
देहरादून, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर बदमाशों का पीछा करते हुए देहरादून पुलिस ने हरिद्वार में बहादराबाद पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की। बीती रात 7/8 दिसंबर को हुई इस घटना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए। मौके से चोरी के सामान और हथियार बरामद हुए हैं। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हाल ही में रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं की जांच कर रही देहरादून पुलिस को एक संदिग्ध (i10) कार के बारे में जानकारी मिली। कार रुड़की की ओर बढ़ रही थी, जिसे रोकने के लिए देहरादून पुलिस ने बहादराबाद पुलिस को सतर्क किया। बहादराबाद पुलिस ने आरोग्यम के पास चेकिंग के दौरान कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए बदमाशों को घेरने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड़ सहारनपुर घायल हो गया।घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया। मुठभेड़ के दौरान गाड़ी में सवार दो अन्य बदमाश, जिनके नाम गुल्लू और गुलफाम बताए गए हैं, मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा (315 बोर) और खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार, तीन फर्जी नंबर प्लेट, बदमाश की तलाशी में सोने की चेन और अंगूठी व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है।
घायल बदमाश फरमान एक शातिर अपराधी है। उस पर उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार में आधा दर्जन से अधिक चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। रायवाला में हुई हालिया चोरी की घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता थी, जिसे दून पुलिस लंबे समय से ट्रेस कर रही थी।
घटना के दौरान मौके से फरार बदमाश गुल्लू और गुलफाम की गिरफ्तारी के लिए देहरादून और हरिद्वार पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। घायल बदमाश से पूछताछ के बाद अन्य आपराधिक गतिविधियों का भी खुलासा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण