Assam

गुणोत्सव बीटीआर प्रमुख काटिराम बोड़ो ने निभाई शिक्षक की भूमिका

कोकराझाड़ (असम), 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य में 2025 का ‘गुणोत्सव’ जारी है। अन्य जिलों के साथ कोकराझाड़ में भी ‘गुणोत्सव’ का आयोजन हो रहा है।

गुणोत्सव के तीसरे दिन बीटीआर परिषद सचिवालय के अध्यक्ष काटिराम बोड़ो ने शिक्षक की भूमिका निभाई। उन्होंने कोकराझाड़ के तीतागुरी स्थित बिपिन बिहारी मध्य अंग्रेजी विद्यालय का निरीक्षण किया और ‘गुणोत्सव’ की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की इस पहल की सराहना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि पिछले वर्ष ‘गुणोत्सव’ में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले इस विद्यालय ने इस बार भी समान ग्रेड प्राप्त करने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top