Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुंदरकांड की गूंज,नारी शक्ति ने किया पाठ

श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुंदरकांड पाठ

वाराणसी,01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित शंकराचार्य चौक में रविवार शाम सुंदरकांड की गूंज रही। शंकराचार्य के सांस्कृतिक मंच पर लखनऊ की सनातन नारी शक्ति संस्था की सदस्यों ने गोस्वामी तुलसीदास कृत सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। इस दौरान धाम में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए श्रद्धालु भी इसमें शामिल हुए।

सपना गोयल के निर्देशन में महिला सदस्यों ने सुन्दरकाण्ड का पाठ भक्तिपूर्वक किया। इस दौरान धाम में श्री राम के प्रभु स्वरूप के प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव स्पष्ट रूप से दिखा। मंदिर न्यास के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक जागरूकता फैलाना और समाज में महिला शक्ति को सम्मानित करना था। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि समाज में नारी शक्ति की महत्ता और उसके उत्थान का प्रतीक भी बना।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top