Uttar Pradesh

कांवड़ यात्रा में लगाया जाएगा गुंडा दमन दल: डीआईजी

पुरामहादेव मंदिर मेला क्षेत्र का दौरा करते डीआईजी कलानिधि नैथानी

बागपत, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने कांवड़ यात्रा को लेकर बागपत का दौरा किया। आगामी फाल्गुन महाशिवरात्रि पर बालैनी क्षेत्र पुरा महादेव मन्दिर परिसर में मेले की व्यवस्थाओं को परखा। कांवड़ मेले में एंटी रोमियो व गुंडा दमन दल को तैनात करने के निर्देश दिये।

डीआईजी ने मेला क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके लिये व्यापक इन्तजाम किये जाये। जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, काँवड का जल चढाने के लिए व्यापक प्रबन्ध किये जाये। पार्किंग स्थल चिन्हित कर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग कराई जाये, ट्रैफिक डायवर्जन के लिए कार्ययोजना बने। मंदिर परिसर, गर्भगृह में व्यवहारकुशल मृदुभाषी, स्वस्थ, सक्रिय महिला/ पुरूष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। इन कर्मियों को समय समय पर बदलते रहे। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जाये। मंदिर परिसर, मेलाक्षेत्र एवं सभी काँवड मार्गो के संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील स्थानों की चिन्हित कर बैरियर लगाकर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये जाये।

मेला क्षेत्र में कोई भी आपराधिक या अप्रिय घटना जैसे स्नैचिंग, छेडछाड, मारपीट आदि न हो पाये इसके लिए एन्टी रोमियो व गुण्डा दमन दल को पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग कर तैनात किया जाये। इसके साथ ही एलआईयू एवं ए एस चैक टीम को भी सक्रिय रखा जाये। मेला क्षेत्र में फायर टैंडरों की तैनाती की जाये जिससे किसी भी आपात स्थिति से बचाव किया जा सके। भीड नियंत्रण के लिए सुनियोजित होल्डिंग एरिया का चिन्हिकरण कर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करा ली जाए। गैर परंपरागत कोई भी रास्ता, निर्माण, अस्थाई निर्माण आदि का प्रयोग न किया जाये। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ डा0 राकेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी खेकड़ा प्रीता, क्षेत्राधिकारी सरधना संजय कमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top