CRIME

देवरिया में पांच अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

फोटो पुलिस अधीक्षक

देवरिया, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में अपराध और पर प्रभावी अंकुश लगानेके लिए पुलिस अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बुधवार काे पुलिसने पांच आराेपिताें के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि जिन पांच अभियुक्ताें पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। उनमें कोइलसवा खुर्द बईटोला निवासी अवधेश कुशवाहा, गंगा कुशवाहा, साकिन रूच्चापारनिवासी आकाश गाैड़, साकिन भटवलिया का रहने वाला अजित यादव और साकिन मुड़ाडीह निवासी अमन चाैहान हैं। इन सभी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्रवाई की गयी है।

———–

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top