Madhya Pradesh

गुनाः हनुमान टेकरी मंदिर के आभूषण चुराने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम

– चौकीदार को बंधक बनाकर असमाजिक तत्वों ने दिया था वारदात को अंजाम

ग्वालियर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुना के सुप्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर से हनुमानजी के आभूषण चुराने वाले छह अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना ने रविवार को 30 हजार रुपये का नगद इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति विधि संगत तरीके से इन आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद करेंगे, उन्हें यह इनाम प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।

उन्होंने बताया कि गत 24 – 25 अगस्त की मध्य रात्रि में आधा दर्जन अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा गुना के सुप्रसिद्ध श्री हनुमान टेकरी मंदिर के चौकीदार को बाँधकर हनुमानजी की मूर्ति से चाँदी का मुकुट, चाँदी का पर्वत, चाँदी का छत्र, चाँदी के दो गदा, चाँदी के आठ कड़े, चाँदी की दो माला, एक जोड़ी चाँदी की चरण पादुका, चाँदी का एक हृदय भूषण तथा सिद्धबाबा मंदिर से चाँदी का त्रिपुण्ड, दुर्गा माता का चाँदी का मुकुट व दान पात्र में रखी गई धनराशि की डकैती की गई थी। इन आरोपियों ने मंदिर के चौकीदार को बांधकर इस वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही चौकीदार शिशुपाल यादव का वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए थे।

इन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना गुना में डकैती व अन्य आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक गुना द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक सक्सेना ने गिरफ्तारी का इनाम बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top