बिश्वनाथ (असम), 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिश्वनाथ जिले के बिहाली वन विभाग के बेदेती बीट के वनकर्मियों ने बिहाली अभयारण्य के अरुणाचल सीमा क्षेत्र में अवैध शिकारी के कब्जे से एक बंदूक बरामद की। नियमित गश्त के दौरान, वन रक्षक संजीव नाथ और मनेश्वर गामे ने टीम के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जंगल के अंदर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं।
वनकर्मियों ने संदिग्धों को रुकने का निर्देश दिया, लेकिन वे भागने की कोशिश करने लगे। वनकर्मियों ने हवा में गोली चलाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसके बाद संदिग्ध मौके पर अपना सामान छोड़कर फरार हो गए। घटनास्थल से वनकर्मियों ने एक बंदूक और तीन बैटरी वाले टॉर्च बरामद किए।
बिहाली के बरगांग वन क्षेत्रीय अधिकारी चंदन राजखोवा ने शनिवार को बताया कि फरार लोग अरुणाचल प्रदेश के अवैध शिकारी हो सकते हैं। मामले की जांच जारी है, और अभयारण्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश