Jammu & Kashmir

गुलमर्ग का स्की रिसॉर्ट बना कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान

कश्मीर के ऊंचे इलाकों के साथ-साथ कुछ मैदानी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

श्रीनगर, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । कश्मीर में रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है और गुलमर्ग का स्की रिसॉर्ट कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान बन गया है।

मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पहलगाम और कोकरनाग के साथ-साथ उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा सहित कश्मीर के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई। बुधवार को छिटपुट हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। गुरुवार से मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में गुलमर्ग -7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जिससे यह क्षेत्र में सबसे ठंडे इलाकों में से एक बन गया।

दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में रात का तापमान -3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात से थोड़ा अधिक है। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में तापमान -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 9 से 12 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि 9 और 10 फरवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 11 और 12 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top